google1b86b3abb3c98565.html

Katni badhawara lokayukta news लोकायुक्त की बडवारा पंचायत में बड़ी कार्यवाही संजय चतुर्वेदी रंगे हाथ पकड़े गया

बड़वारा।लोकायुक्त जबलपुर द्वारा बड़वारा में पदस्थ संजय चतुर्वेदी जो की लेखपाल के पोस्ट में पदस्थ है।इनके द्वारा पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह बघेल से 5 साल के एरियस के लिया 6000 की मांग की थी।

बड़वारा।लोकायुक्त जबलपुर द्वारा बड़वारा में पदस्थ संजय चतुर्वेदी जो की लेखपाल के पोस्ट में पदस्थ है।इनके द्वारा पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह बघेल से 5 साल के एरियस के लिया 6000 की मांग की थी । परेशान सचिव द्वारा लोकायुक्त में आवेदन देकर आज पैसा कागज में लपेट कर रंगे हाथ पकड़ा दिया। लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा अभी कार्यवाही की गई है। जिले के बड़वारा जनपद कार्यालय मे पदस्थ लिपिक प्रभारी लेखापाल और सचिव को पकड़ने जबलपुर लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम पहुंची थी। जान कारी के अनुसार ढीमरखेड़ा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव जितेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ 2018 में निलंबन की कार्यवाही की गई थी। और वर्ष 2023 में बहाली की कार्यवाही की गई। इस बीच 5 वर्षों तक का करीब 7 लाख 50 हजार रुपये एरियस बकाया था। एरियस दिलाने के बदले बाबू ने 7 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी जितेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि इस कार्य के लिए पूर्व में भी करीब दस हजार रुपए घूस के रूप में ले लिए गए। लेकिन अब तक काम नहीं किया गया. इसके बाद में बाबू संजय चतुर्वेदी की जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। लोकायुक्त की टीम ने बाबू संजय कुमार चतुर्वेदी को पकड़ लिया।

You may have missed