google1b86b3abb3c98565.html

Katni badwara crime news: बेटी की असमय मौत ससुराल वालों ने लगाया प्रताडऩा का आरोप

कटनी। बेटी की असमय मौत के बाद ससुराल वालों पर मायके वालों ने प्रताडऩा का आरोप लगाया है। मामले में स्लीमनाबाद खिरहनी स्थित दिव्यांग बेटी का विवाह बड़वारा के बिजौरी में किया गया था

कटनी। बेटी की असमय मौत के बाद ससुराल वालों पर मायके वालों ने प्रताडऩा का आरोप लगाया है। मामले में स्लीमनाबाद खिरहनी स्थित दिव्यांग बेटी का विवाह बड़वारा के बिजौरी में किया गया था लेकिन ससुराल वालों की प्रताडऩा के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।
जिला अस्पताल में शनिवार सुबह पीएम किया गया। यहां पर एकत्रित परिजनों ने बताया कि सीमा पति रवि कुशवाहा का विवाह डेढ़ वर्ष पहले खिरहनी स्लीमनाबाद से बड़वारा थाना अंतर्गत बिजौरी में किया गया था।  परिजनों ने बताया कि सीमा पैर में दिव्यांग थोड़ा दिव्यांग थी, इसलिए परिजनों ने एक एकड़ जमीन भी दी थी।   परिजनों ने बताया ससुराल वाले कह रहे हैं कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। उन्हें बताया गया है कि उसने खुद ही कीटनाशक का सेवन कर लिया इसके बाद परिजन सीमा को जिला अस्पताल लेकर आए यहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि ऐसा था तो उसके कीटनाशक के सेवन के बाद ही उन्हें मामले की जानकारी क्यों नहीं दी गई। मामले में परिजनों ने न्याय की मांक की है। वहीं मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।