Katni badwara news: बड़वारा के पठरा में पलटा ट्रक ,फंस गया चालक, पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर निकाला
कटनी। बड़वारा के पठरा गांव में एक ट्रक में चालक फंस गया। इसके बाद मामले में पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। क्रेन हाइड्रा की मदद से चलाए गए इस अभियान के बाद ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।बड़वारा थाना अंतर्गत पठरा के पास शाम सात बजे यह हादसा हुआ।
कटनी। बड़वारा के पठरा गांव में एक ट्रक में चालक फंस गया। इसके बाद मामले में पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। क्रेन हाइड्रा की मदद से चलाए गए इस अभियान के बाद ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।बड़वारा थाना अंतर्गत पठरा के पास शाम सात बजे यह हादसा हुआ। मामले में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1476 अनियंत्रित होकर सडक़ में पलट गया। पुलिस ने बताया कि बड़वारा हाइवे पर ट्रक बड़वारा की तरफ से आ रहा था और कटनी की और जा रहा था। थानीय लोगों ने इस बात की सूचना बड़वारा पुलिस को दी। पुलिस ने चालक को सुरक्षित निकलवा कर जिला अस्पताल रवाना किया।