Katni badwara news टायर पंचर होने के कारण पलटा ऑटो 12 लोग घायल, बड़वारा के भदौरा के पास हुआ हादसा
टायर पंचर हो जाने के कारण एक ऑटो पलट गया।सवारियों को लेकरविजयराघवगढ़ से मझगवां की ओर आने वाला ऑटो भदौरा के पास पलटा।
कटनी। टायर पंचर हो जाने के कारण एक ऑटो पलट गया।सवारियों को लेकरविजयराघवगढ़ से मझगवां की ओर आने वाला ऑटो भदौरा के पास पलटा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में ऑटो में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया लेकिन यहां पर कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें सीता राम गुप्ता (64), रेशमा पिता कमलेश बर्मन(27),लक्ष्मी पति दयाराम चौधरी (42), बबीता बाई पति कमलेश (45) उमेश पिता संतराम यादव (25), प्रहलाद पिता बलराम यादव (18) सहित अन्य लोग घायल हो गए।घायलों में विजयराघवगढ़ ग्राम पिपरिया, बनेहरा और अमाड़ी निवासी ग्रामीण घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।