google1b86b3abb3c98565.html

Katni badwara news : रेल लाइन में मिला युवक का शव

शनिवार को बड़वारा थाना क्षेत्र में कटनी बिलासपुर रेलवे ट्रैक में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी में फैल गई। वहीं इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बड़वारा पुलिस को दी ।

कटनी।शनिवार को बड़वारा थाना क्षेत्र में कटनी बिलासपुर रेलवे ट्रैक में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी में फैल गई। वहीं इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बड़वारा पुलिस को दी । जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची‌। शव‌ की शिनाख्त बड़ेरा ग्राम निवासी वीरेंद्र सिंह 22 वर्षीय के रूप में की गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर, शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है। साथ ही पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।