katni badwara news: हाथी के बच्चे के रेस्क्यू के लाए गए चार और हाथी
कटनी ।हाथी के बच्चे का किया गया रेस्क्यू किया गया। इस बीच प्रशासन ने हुए नुकसान को फसल का पटवारी नाप कर उसका भुगतान करने कहा गया है।
कटनी ।हाथी के बच्चे का किया गया रेस्क्यू किया गया। इस बीच प्रशासन ने हुए नुकसान को फसल का पटवारी नाप कर उसका भुगतान करने कहा गया है। कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला में बीती सुबह से एक हाथी के डेढ़ साल के बच्चा देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। इसका बांधवगढ़, कटनी का वन अमला मौके पर पहुंच सफल रात रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को पकड़ा गया और बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर शांत कर बांधवगढ़ ले जाया गया। वन विभाग ने बताया कि कल बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला गुड़ाकला ग्राम के खेते में पहुंच गया था। इसके रेस्क्यू के लिए कल से ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क की वन विभाग की टीम कटनी वन विभाग की टीम के साथ हाथी को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से 4 हाथियों को बुलवाया गया और हाथियों को देख खुद का खुद हाथी का बच्चा पास आ गया और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर गाड़ी में चढ़ा नेशनल पार्क ले जाया गया है। साथ ही यह भी बताया की बांधवगढ़ में मरे हाथियों के साथ हाथी का बच्चा रहता था और उनसे से ही बिछड़ गया था और वह कटनी के बांधवगढ़ वन परिक्षेत्र पहुंच गया था।