Katni badwara news: बड़वारा में सडक़ हादसा परिचालक की मौत चालक घायल
कटनी। बड़वारा थाना अंतर्गत रोहनिया बायपास में सडक़ हादसा हो गया। इसमें परिचालक की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती रात हुए हादसे में ढाबे के पास खड़े ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी।
कटनी। बड़वारा थाना अंतर्गत रोहनिया बायपास में सडक़ हादसा हो गया। इसमें परिचालक की मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती रात हुए हादसे में ढाबे के पास खड़े ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में परिचालक की मौत हो गई वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बड़वारा रोहनिया बायपास में एक ढाबे के पास बीती रात गिट्टी से भरा ट्रक कम्रांक एमपी 21एच1727 खड़ा था। इसमें कोयला से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 66 एच 0591 इसमें पीछे से जा घुसा। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में रामकिशोर यादव पिता रामविशाल यादव (27) डगदौआ थाना नरोजाबाद जिला उमरिया की मौत हो गई है। इसमें चालक मंगल बाबी पिता जगदीश बाबी (32) बिहरदा थाना नरोजाबाद घायल हो गया है। उसे कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।