Katni badwara news : अपने दल से बिछड़ा हाथी का बच्चा बड़वारा के जोगिया गांव पहुंचा
बड़वारा।अपने दल से बिछड़ा छोटा हाथी, बड़वारा के जोगिया गांव पहुंच गया। मंगलवार सुबह जोगिया के ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अमले को दी।
बड़वारा।अपने दल से बिछड़ा छोटा हाथी, बड़वारा के जोगिया गांव पहुंच गया। मंगलवार सुबह जोगिया के ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन अमले को दी। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को सूचित किया गया। यहां से टीम मौके पर पहुंची है। टीम की कोशिश है कि झुंड का चिन्हांकन करते हुए बच्चे को वहां तक पहुंचा दिया जाए।बताया जा रहा है कि जिस रास्ते से हाथी का बच्चा बड़वारा पहुंचा है। बीच में महानदी पड़ती है। जिसे पार करके ही बच्चा यहां तक पहुंचा है। बांधवगढ़ की टीम मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी।