google1b86b3abb3c98565.html

Katni badwara news : ट्रक ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार की मौत

बड़वारा के बाइपास के पास रोहनिया के पास एक मिनी ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी दौरान मिनी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।


कटनी। बड़वारा के बाइपास के पास रोहनिया के पास एक मिनी ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी दौरान मिनी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में बरही के बुजबुजा से अपने गांव जा ठरका जा रहे राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र विश्वकर्मा पिता दुखी लाल विश्वकर्मा (45) निवासी ठरका थाना माधव नगर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बच्ची गंभीर घायल हो गए। 108 वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।