google1b86b3abb3c98565.html

Katni badwara news: बड़वारा के भुड़सा में करंट की चपेट में आया युवक, पिता झुलसा

कटनी। कटनी के बड़वारा के भुड़सा गांव में एक युवक करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक के पिता भी झुलस गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना बिजली कंपनी को दी लेकिन जबतक बिजली बंद की गई।

मृतक युवक का शव रखकर ग्रामीणों ने  बिलायत-ढीमरखेड़ा के मझौली मोड़ पर जाम लगा दिया

कटनी। कटनी के बड़वारा के भुड़सा गांव में एक युवक करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक के पिता भी झुलस गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना बिजली कंपनी को दी लेकिन जबतक बिजली बंद की गई। युवक के पास तक ग्रामीण पहुंचे तबतक उसकी जान चली गई। वहीं करंट से झुलसे पिता को ग्रामीणों की मदद से बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। यहां पर उसका इलाज किया गया।    मृतक युवक का नाम दिलीप दयाराम यादव उर्फ झुल्लू पिता (30) पिता  दयाराम निवासी भुड़सा है। इस घटना में पिता दयाराम भी झुलस गया।  घटना के बाद  मृतक युवक का शव रखकर ग्रामीणों ने  बिलायत-ढीमरखेड़ा के मझौली मोड़ पर जाम लगा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। चका जाम सड़क पर मालवाहकों की कतार लग गई।  ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से टूटा पड़ा था लेकिन इसमें सुधार नहीं किया गया।  इसकी सूचना  कई बार बिजली कंपनी को दी थी। फिर अचानक बंद लाइन में करंट आ गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार शिकायत के बाद भी तार नहीं हटाया गया और एक व्यक्ति की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।