Katni badwara news बड़वारा बायपास में सड़क हादसे में युवक की मौत
बड़वारा बाइपास पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र के रोहनिया बाईपास के समीप बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में यह सड़क हादसा हुआ।

कटनी। बड़वारा बाइपास पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र के रोहनिया बाईपास के समीप बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में यह सड़क हादसा हुआ। घटना में पिकअप क्रमांक एमपी 21 जी 2487 ने मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 21 जेडबी 3201 को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें हादसे में मोटर साइकिल में सवार युवक की मौत हो गई। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है