Katni badwara news बड़वारा के भदौरा में सड़क हादसे में युवक की मौत
कटनी। एक सड़क हादसे एक फेरी लगा कर व्यापार करने वाले एक युवक की मौत गई। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कटनी। एक सड़क हादसे एक फेरी लगा कर व्यापार करने वाले एक युवक की मौत गई। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह हादसा बड़वारा थाना के भदौरा के पास हुआ।शनिवार करीब 11:00 बजे ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश पिता महेश वंशकार निवासी छैघरा(30) के रूप में हुई। वह फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। वह अपने गांव से अपने काम के लिए निकला था। इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एबुंलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।