google1b86b3abb3c98565.html

Katni bahoriband crime news जमीन विवाद को लेकर भाइयों ने की भाई की हत्या

बहोरीबंद थाना अंतर्गत बचैया के कछगवां गांव में हुए एक पारिवारिक विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बहोरीबंद थाना प्रभारी अर्चना जाट ने बताया कि गुड्डा उर्फ शिवदास पटेल पिता सुमेर सिंह (49) की जमीन के विवाद में हत्या कर दी गई।


बहोरीबंद थाना अंतर्गत बचैया के पास कछगवां गांव में वारदात
  कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत बचैया के कछगवां गांव में हुए एक पारिवारिक विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बहोरीबंद थाना प्रभारी अर्चना जाट ने बताया कि गुड्डा उर्फ शिवदास पटेल पिता सुमेर सिंह (49) की जमीन के विवाद में हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार विगत देर रात हुए विवाद में अर्जुन पिता सुमेर सिंह(32), और कमलेश पिता सुमेर सिंह(45) ने मृतक गुड्डा उर्फ शिवदास रैदाश पर सब्बल सहित अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया।  इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना में घायल शिवदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद भेजा गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडीकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया। यहां उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी भाई फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश के लिए विभिन्न स्थानों में दबिश दे रही है।
बहन को जमीन देने के लेकर विवाद
मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार के पास करीब 10 एकड़ जमीन थी। इसमें करीब दो एकड़ जमीन बहन को दी जा रही थी। मृतक इसके खिलाफ था। इसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो रहा था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि दो भाइयों ने मिलकर शिवदास की हत्या कर दी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

You may have missed