google1b86b3abb3c98565.html

Katni bahoriband news : कटहा तालाब मैं डूबने से  युवक की मौत  

बहोरीबंद थाना अंतर्गत कटहा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कटहा मोहल्ला निवासी जालिम पिता पोचा आदिवासी (40)कटहा तालाब में डूबने से मौत हो गई

कटनी। बहोरीबंद थाना अंतर्गत कटहा तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कटहा मोहल्ला निवासी जालिम पिता पोचा आदिवासी (40)कटहा तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बुधवार की शाम से लापता था।  इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बुधवार को थाने में दर्ज की गई। पुलिस द्वारा जब मृतक की पड़ताल की गई तो शाम के समय मृतक की चप्पल औऱ कपड़ों की सूचना कटहा तालाब के पास पड़े होने की  मिली।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ तालाब मैं शव को ढुड़वाना शुरू किया घंटे भर की मशक्कत के बाद युवक का शव मिला बॉडी पर कोई भी गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए। शव देखने के बाद प्रथम दृष्टतया पुलिस ने माना है कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस ने बताया कि पीएम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मर्ग  प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।   

You may have missed