google1b86b3abb3c98565.html

Katni bahoriband news मोटरसाइकिल कार की भिड़ंत दो घायल

बहोरीबंद थाना अंतर्गत सिंदुरसी के आगे सिहोरा रोड पर हनुमान मंदिर के पास शाम साढ़े चार बजे के आसपास इनोवा कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई। इसमें दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।

बहोरीबंद थाना क्षेत्र के सिंदुरसी गांव के पास हादसा
 कटनी सिटी.काम। बहोरीबंद थाना अंतर्गत सिंदुरसी के आगे सिहोरा रोड पर हनुमान मंदिर के पास शाम साढ़े चार बजे के आसपास इनोवा कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई। इसमें दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि करण पिता कुट्टू कोल(19)निवासी नन्हवारा कला थाना बड़वारा, विनीत कोल 25 वर्ष निवासी मडियन टोला किरहाई पिपरिया बहोरीबंद मोटरसाइकिल में सवार होकर रूपनाथ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में शामिल होने जा रहे थे तभी बहोरीबंद की ओर से आ रही कार क्रमांक एम पी 20 टी ए 0901 क्रमांक की कार से भिड़ंत हो गई। घायलों को बहोरीबंद थाना पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद पहुचाया गया। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने  और कार और मोटरसाइकिल को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।