google1b86b3abb3c98565.html

Katni bahoriband news: एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने भाई व पत्नी के खाते में किए रुपये ट्रांसफर

0

कटनी। एटीएम के सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले आरोपी ने फार्म भरने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए एक महिला के खाते से 62 हजार रुपये से अधिक की राशि पार कर दी।


बहोरीबंद के सिपरापटी गांव के हैं आरोपी


कटनी। एटीएम के सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले आरोपी ने फार्म भरने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए एक महिला के खाते से 62 हजार रुपये से अधिक की राशि पार कर दी।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2017-18 में आरोपी एसबीआई एटीएम में गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान वह अनपढ़ हितग्राहियों के रुपये जमा व निकासी के फार्म भरता रहता था। इसी दौरान कुसुम बाई के नाम की विड्रावल पर्ची भरकर आरोपी ने सात बार में कुल 63200 रुपये अपने भाई और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद कियोस्क बैंक से रुपये निकालते हुए पूरे रुपये खर्च कर लिए। इस मामले में पुलिस ने 420, 34, 467, 468, 471 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।  पुलिस ने बताया कि एसबीआई के पास एटीएम में गार्ड का काम करने वाला आरोपी व उसके भाई व पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। धोखाधड़ी करते हुए 63 हजार रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर ली।   एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी प्रीतम लाल (38) निवासी सिमरापटी ने कुसुम बाई रैकवार निवासी ग्राम मोहतरा थाना बाकल से छल पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर कर सात बार में रुपये निकालकर अपने भाई संतोष और पत्नी मंती बाई को ट्रांसफर कर दिए। मामले में बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल लगाया गया था। आरोपी ने रुपये आहरण करने वाली पर्ची में रकम भरकर और फर्जी हस्ताक्षर कर ऐसा किया था।  इस दौरान आरोपी ने 63 हजार 200 रुपये निकाले।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *