Katni Bahoriband News : सिंदुरसी रूपनाथ मार्ग में पलटा आटो, तीन महिलाएं घायल
कटनी। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के सिंदुरसी रुपनाथ मार्ग पर सुहास के पास शुक्रवार को दोपहर करीब चार बजे ऑटो पलट गया।ऑटो पलटने से उसमें सवार तीन महिला घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस की मदद से घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। इस घटना में बहोरीबंद निवासी अराधना चौधरी (23), निवासी ग्राम सिमरापटी, राधा पटेल (35) प्रीति प्रधान (32) घायल हुईं हैं। यह रूपनाथ से भगवान के दर्शन कर बहोरीबंद की ओर आ रहे थे।ऑटो रिक्शा जब सुहास के पहुंचा तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।