google1b86b3abb3c98565.html

Katni bakal news : करेंट की चपेट में आने से मासूम बालिका की मौत

कटनी। जिले के बहोरीबंद थाना अंतर्गत बाकल बस्ती में स्थित एक बिजली में पंखे में अचानक करेंट दौड़ जाने से उसकी संपर्क में आकर एक 5 वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाकल निवासी राममिलन लोधी की 5 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी खेलते-खेलते बिजली के पंखे के संपर्क में आ गई और करेंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।