Katni barhi accident news सडक़ हादसे में युवक की मौत दो अन्य घायल
बरही के पथरेहटा गांव के पास एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
बरही के पथरेहटा गांव के पास हुआ हादसा
कटनी। बरही के पथरेहटा गांव के पास एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। घटना रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है। बरही थाना पुलिस ने बताया कि युवक अभिलाष केवट पिता दुर्गा(24) गांव के ही रामावतार बर्मन और रामनाथ बर्मन के साथ सिनगौड़ी से पिपरिया कला जा रहा था। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 20 सीके 0664 के चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिलाष केवट की मौत हो गई। वहीं मोटर साइकिल में सवार युवक रामावतार व रामनाथ गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को बरही अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।