google1b86b3abb3c98565.html

Katni barhi news पाइप लाइन बिछाने के लिए किराए पर लिए ट्रेक्टर और ले गए  पुलिस ने दर्ज किया अमानत में ख्यानत का मामला

बरही थाना अंतर्गत पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने आई ऐजेंसी ने स्थानीय लोगों से ट्रेक्टर किराए पर लिए और लेकर ही चले गए

 कटनी। बरही थाना अंतर्गत पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने आई ऐजेंसी ने स्थानीय लोगों से ट्रेक्टर किराए पर लिए और लेकर ही चले गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  पाइप लाइन बिछाने के लिए विभिन्न शर्तों पर 2 मई को ट्रेक्टर लिए गए थे। पुलिस ने अमानत में ख्यानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस काम में चार ट्रेक्टर लिए गए थे लेकिन आरोपी ट्रेक्टर लेकर चले गए। मामले में नारायण जायसवाल(50)निवासी करौंदी खुर्द थाना बरही की शिकायत पर  लाखन सिंह गुर्जर, बलराम गुर्जर पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें अप.क्रमांक 518/2023 में  धारा 406,34 के तहत मामला कायम किया गया है

You may have missed