Katni barhi news सड़क हादसे में महिला की मौत एक घायल
कटनी।बरही के समीपवर्ती गांव में दो बहनों को मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी।यह हादसा उमरिया के सीमावर्ती गांव चिल्हारी में हुआ।
कटनी।बरही के समीपवर्ती गांव में दो बहनों को मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी।यह हादसा उमरिया के सीमावर्ती गांव चिल्हारी में हुआ।स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां नंचू काछी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विमला के पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। उसे इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बरही तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस ने बताया कि दोनों सगी बहनें हैं। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे खेत से घर लौट रही थीं। इन्हें एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों बहने घायल हो गईं थीं ।