Katni barhi news: बरही के मनघटा से साथी के साथ बाजार जा रहे युवक की मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई मौत
कटनी। बरही के मनघटा से साथी के साथ बाजार जा रहे युवक की मोटर साइकिल पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। बरही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कटनी। बरही के मनघटा से साथी के साथ बाजार जा रहे युवक की मोटर साइकिल पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। बरही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे हरकेश कोल पिता नंदू कोल(32) बरही जा रहा था। उसके साथ उसका साथी सुरेंद्र कोल के साथ था। मनघटा के पास ही उसकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें युवक हरकेश की घटना स्थल मौत हो गई। घटना में सुरेंद्र घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।