google1b86b3abb3c98565.html

Katni Barhi News : खन्ना गांव के पास हादसा, दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत, एक गंभीर

कटनी। बरही के खन्ना गांव के पास हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन मोटर साइकिल सवार युवकों की मोटर साइकिल की टक्कर से दर्दनाक  मौत हो गई। युवक 8 मार्च की शाम किसी काम से अपने गांव डोकरिया से बरही आए थे जब वह अपने काम करने के बाद अपने गांव डोकरिया जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मोटर साइकिल एक खड़े हाइवा के पीछे जा घुसी। इस हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।  पुलिस ने बताया कि इस घटना में   ये युवक हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 1419 में जा घुसे थे। डोकरिया निवासी राम लाला पिता सिया राम कुशवाहा (22), राम प्यारे पिता शोभे लाल(22) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  नीलेश पिता लालाराम काछी (23) निवासी डोकरिया की हालत गंभीर बनी हुई है। नीलेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।