Katni barhi news : बड़े भाई ने छोटे पर चढ़ाया ट्रेक्टर, जांघ की हड्डी टूटी जबलपुर रैफर
कटनी। बरही के हदरहटा में एक सगे बड़े भाई ने छोटे भाई पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। इसमें जांघ की हड्डी टूट गई । उसे गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किया गया है।
कटनी। बरही के हदरहटा में एक सगे बड़े भाई ने छोटे भाई पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। इसमें जांघ की हड्डी टूट गई । उसे गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किया गया है।
पुलिस ने बताया छोटे भाई की शिकायत पर बड़े पर मामला दर्ज किया है।मामले में अशोक सिंह गौड़ (25) निवासी हदरहटा की शिकायत पर विजय सिंह गौड़ (45) निवासी हदरहटा पर मामला कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश व जमीन विवाद के चलते महेश ने अशोक के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया लेकिन भाई ने किसी तरह अपने को बचा लिया लेकिन इस घटना में उसकी जांघ की हड्डी फेक्चर हो गई। घटना के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से बरही अस्पताल लाया गया। यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। मामले में छोटे भाई की हालत गंभीर है।