google1b86b3abb3c98565.html

Katni barhi news मायके पहुंच बातों में लगी रहीं मां यहां तालाब पहुंचे मासूम दो की मौत

कटनी. बरही के सलैया सिहोरा में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि बरही थाना अंतर्गत सलैया सिहोरा गांव में यह हादसा हुआ. यहां पर दो मासूम मामा के यहां आए थे. इसी दौरान वह गांव में बने तालाब मे चले गए और खेलते खेलते तालाब में चले गए.

कटनी. बरही के सलैया सिहोरा में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि बरही थाना अंतर्गत सलैया सिहोरा गांव में यह हादसा हुआ. यहां पर दो मासूम मामा के यहां आए थे. इसी दौरान वह गांव में बने तालाब मे चले गए और खेलते खेलते तालाब में चले गए. घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है.
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पसौंड़ निवासी यह दोनों बालक सलैया सिहोरा अपने मामा के यहां आए थे। इनके नाम आदित्य चौधरी(7) और संगम चौधरी(7) हैं। इनके साथ एक और बालक तालाब में डूब गया था लेकिन उसे ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।  पुलिस मामले की विवेच में जुटी है.