Katni barhi news फंदे से पेड़ पर लटका मिला सरपंच के भाई का शव
बरही थाना अंतर्गत डोली रोड पर सरपंच के भाई का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने बताया हुकम पटेल (45) के रूप में की गई है। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा करवाई कर मामले को जांच मे लिया है।

बरही के डोली रोड पर आम के पेड़ में लटका फंदे पर लटका मिला शव
कटनी। बरही थाना अंतर्गत डोली रोड पर सरपंच के भाई का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने बताया हुकम पटेल (45) के रूप में की गई है। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा करवाई कर मामले को जांच मे लिया है।
मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक बड़ा भाई तीरथ पटेल तिमुआ गांव का सरपंच है। हुकुम शाम को मां को उमरिया जिले के असोढ़ गांव छोडने गया था देर रात से फोन बंद था। सुबह लोगों ने बताया कि डोली रोड पर एक युवक का शव पेड पर लटक रहा है। मौके पर जाकर देखा तो उसकी पहचान हुकम चंद पटेल के रूप में पहचान हुई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया आवश्यक कार्रवाई कर मामले को जांच मे लिया है। वहीं संदिग्ध मौत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
