google1b86b3abb3c98565.html

katni barhi news : मोटरसाइकिल से उछल कर गिरी महिला,मौत

कटनी।सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई । महिला बाइक सवार युवक के साथ बैठी थी और उछलकर गिर गई।बरही के उबरा गांव में हादसा  हुआ।

कटनी।सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई । महिला बाइक सवार युवक के साथ बैठी थी और उछलकर गिर गई।बरही के उबरा गांव में हादसा  हुआ। इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बरही पुलिस ने बताया कि यह हादसा साढ़े 6 बजे  गुरुकुल स्कूल के पास उबरा  में हुआ। इस हादसे में  निवासी ग्राम बचहा सलैया थाना इंदवार बेबी बाई बैरागी पति रवि बौरागी (36) की मौत हो गई। । महिला को हादसे के बाद अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।