google1b86b3abb3c98565.html

Katni barhi news: दिव्यांग विवाह योजना में रुपये दिलाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी

0

दिव्यांग विवाह योजना के नाम पर युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।   शासन ने युवक के खाते में 2 लाख अंकन दो लाख रूपये  06 जनवरी 2023 को जमा करवाए थे

कटनी। दिव्यांग विवाह योजना के नाम पर युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।   शासन ने युवक के खाते में 2 लाख अंकन दो लाख रूपये  06 जनवरी 2023 को जमा करवाए थे। यह राशि अलग दिनांकों को एटीएम के माध्यम से दस-दस हजार रूपये कर निकाल ली गई।  पीडि़त युवक ने आरोप लगाया कि उसे बैंक ने भी यह जानकारी नहीं दी। आवेदक ने सीएम हेल्पलाइन 181 का सहारा लिया। इसके बाद उसे संबंधित विभाग ने जानकारी दी कि उसके खाते में दो लाख रुपये की राशि दे दी गई है। इसके बाद उसे बैंक स्टेटमैंंट लिए जाने के लिए कहा गया तब जाकर यह पता लग सका कि राशि आई है।
बरही के बुजबुजा गांव निवासी एक युवक के खाते से उमरिया जिले के भरौला गांव निवासी युवक धोखे से 2 लाख रुपये निकाल लिए। युवक ने एसपी कार्यालय में सौंपी अपनी शिकायत में बताया है कि यह राशि उसे दिव्यांग विवाह योजना अंतर्गत मिली थी।  
 पीडि़त दिव्यांग युवक शिव शंकर कुमार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उमरिया के भरौला निवासी सुजीत राय नामक व्यक्ति ने धोखे से उसके खाते से 10-10 हजार करके दो लाख की राशि आहरित कर ली है। युवक ने उससे मिलकर उस युवक ने उसे योजना की राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया था।  इसके बाद मुझे वह अपने साथ कटनी  एक स्माल फायनेंस बैंक में एक बचत खाता खुलवाया और जानबूझ कर खाते में मेरे मोबाइल नंबर के स्थान पर किसी अन्य आशीष नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दे दिया।  पीडि़त ने आरोप लगाया कि जानकारी लगने के बाद वह लगातार अपनी राशि लेने की कोशिश करता रहा लेकिन उसकी राशि उसे नहीं मिली। युवक उससे यही कहता रहा कि उसकी राशि रुपये लौटा देगा। पीडि़त ने आरोप लगाया कि इसके बाद भी वह रुपये के लिए उसे बार-बार फोन करता रहा लेकिन महीनों बाद भी उसे उसके रुपये नहीं मिले। इसलिए वह परेशान होकर एसपी कार्यालय पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *