google1b86b3abb3c98565.html

Katni barhi news: चिल्लाती रही बाड़ी में बंधी गाय खींच ले गया बाघ 

0

कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय को बाघ खींच कर ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ के खींचते समय गाय चिल्लाती रही लेकिन बाध ने उसे अपना शिकार बना ही लिया।

बरही क्षेत्र में दहशत में ग्रामीण, किसान परेशान कैसे करें खेती

कटनी। बरही के खितौली क्षेत्र के जाजागढ़ में एक किसान की बाड़ी में बंधी गाय को बाघ खींच कर ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ के खींचते समय गाय चिल्लाती रही लेकिन बाध ने उसे अपना शिकार बना ही लिया। जब तक ग्रामीणों ने शोर किया बाघ गाय का शिकार कर चुका था। घर की बाड़ी से एक गाय को बाघ खींच कर ले गया। पवन चौधरी के घर में बाड़े में बंधी गाय को बाघ ने दिन दहाड़े शिकार कर लिया।  इससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बाघ ने एक पालतू बैल का शिकार कर लिया था।
 बाघ की दहशत के कारण लोग खेत जाने से डर रहे हैं।  लोगों खेत जाने में समूह के साथ जा रहे हैं। वहीं अंधेरा होने से पहले ही घर में दुबकने मजबूर हो रहे हैं। बफर क्षेत्र का मामला होने से पशु हानि का प्रकरण बफर वाले बनाएंगे हमारी वन सीमा का क्षेत्र इससे लगा हुआ मौके का निरीक्षण किया गया है चौकीदारों के माध्यम से आस पास के गांवो में मुनादी करवाई गई है लोग जंगल की तरफ न जाए बाघ पर भी निगरानी रखी जा रही है हमारा अमला 24 घंटे मुस्तैद है। गांव बांधवगढ़ नेशनल पार्क की बफर सीमा से सटा हुआ है।  यह क्षेत्र बाघ के मूवमेंट के हिसाब से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आता है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों कटनी के जंगल पहुंच रहे हैं।  बरही के खितौली क्षेत्र जाजागढ़ में बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उस समय शिकार कर लिया जब जाजागढ़ निवासी किसान राम सुजान अपना खेत जोत कर बैल को लेकर घर आ रहा था। इससे पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे कुंआ के जंगल में सडक़ के जंगल में सडक़ किनारे बाघ ने गाय का शिकार कर लिया था। उमरिया बरही मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों का निकलना यहां से होता है। इसके कारण इस क्षेत्र में राहगीर भी दहशत में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *