katni barhi vijanathdham जिले का धार्मिक पर्यटन स्थल विजयनाथधाम
कटनी. जिले के धार्मिक पर्यटनों में से एक बरही का विजयनाथधाम है। विजयनाथ धाम मंदिर में हर सोमवार को भगवान का विशेष शृंगार आरती होती है। महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जाती है।
कटनी. जिले के धार्मिक पर्यटनों में से एक बरही का विजयनाथधाम है। विजयनाथ धाम मंदिर में हर सोमवार को भगवान का विशेष शृंगार आरती होती है। महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जाती है।
लगभग 120 वर्ष पुराने इस स्थान को लेकर अलग-अलग किवदंती हैं। बताते हैं कि मंदिर को अंग्रेजी शासन काल में बरही में पदस्थ थानेदार दुर्गा प्रसाद पांडेय ने बनवाया है। बताया जाता है कि उन्हें भगवान भोलेनाथ ने स्वप्न में दर्शन देकर मंदिर स्थल के पास जमीन पर दबे होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। ऐसी जनश्रुति है कि जमीन से निकला शिवलिंग छोटा था, लेकिन उसका आकार हर साल बढ़ता जा रहा है।
कैसे पहुंचे
कटनी से 50 किलोमीटर की दूरी पर विजयनाथधाम है. यहां पर बस या टैक्सीकार से पहुंचा जा सकता है. यहां पर स्टेसन रेलवे स्टेसन खन्नाबंजारी में उतरकर पहुंचा जा सकता है.