Katni badwara accident news : भुडसा परसेल मोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा 6 घायल
कटनी। बड़वारा के भुडसा परसेल मोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। हादसा सोमवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 108 की मदद से घायलों को इलाज के लिए बड़वारा शासकीय अस्पताल भिजवाया।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुड़ा ढीमरखेड़ा निवासी शिवभान गो, मोहन गोड, भारत गोड और संजय सिंह गोड एक मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। तभी अन्य मोटरसाइकिल में सवार घोसा गोंड और फूलचंद साहू की मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए वहीं घोसा की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद घायलों को बड़वारा शासकीय अस्पताल भिजवाया।