Katni Badwara pathara accident : पेट्रोल डलवाकर घर लौट रहे दो युवकों को ट्राले ने मारी टक्कर, मौत
बड़वारा के पठरा गेट के पास सड़क हादसा
कटनी। बड़वारा क्षेत्र के पठरा गेट के आगे शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे दाना फैक्ट्री के पास एक मोटर साइकल सवारों को ट्राला ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे में भीम बर्मन पिता मुन्ना लाल (35) निवासी बाह्य पौंड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अजय बर्मन की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव पठरा पंचायत के बाह्य पौंड़ी से पास ही स्थित पेट्रोल डलवाने के लिए गए थे। वह पेट्रोल डलवाकर अपने गांव लौट ही रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। युवकों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।