google1b86b3abb3c98565.html

कटनी: स्कूलों में लगी “बेटी की पेटी”, बेटियाँ अब बेखौफ डाल सकेंगी अपनी शिकायत

0

एन.के.जे. पुलिस की इस पहल को अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य स्कूलों में भी “बेटी की पेटी” लगाई जाएगी

एन.के.जे. पुलिस की इस पहल को अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य स्कूलों में भी “बेटी की पेटी” लगाई जाएगी

कटनी। बेटियों की सुरक्षा और बेखौफ माहौल देने की अनोखी पहल! पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में एन.के.जे. थाना क्षेत्र के दो बड़े स्कूलों में शुक्रवार को “बेटी की पेटी” शिकायत पेटी लगाई गई।

साथ ही “ऑपरेशन मुस्कान” और सड़क सुरक्षा अभियान के तहत करीब 1000 छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

किड्स केयर स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगा विशेष बॉक्सशुक्रवार को एन.के.जे. पुलिस ने किड्स केयर स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एन.के.जे. में “बेटी की पेटी” का शुभारंभ किया।

इस पेटी में कोई भी छात्रा बिना नाम बताए, बिना डर के अपनी शिकायत डाल सकेगी।छेड़छाड़, पीछा करना, सोशल मीडिया पर परेशान करना, साइबर बुलिंग, स्कूल परिसर के आसपास संदिग्ध लोग या कोई भी परेशानी — अब बेटियाँ चुप्पी तोड़कर सीधे पुलिस तक बात पहुँचा सकेंगी।

थाना प्रभारी हर हफ्ते पेटी खोलकर शिकायतों की जाँच करेंगे और तुरंत कार्रवाई होगी।1000 बच्चों से सीधा संवाद, साइबर और ट्रैफिक नियमों की दी जानकारीपुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच जनसंवाद कार्यक्रम में बच्चों को निम्न बताया गया:सोशल मीडिया का सुरक्षित इस्तेमालसाइबर ठगी और ऑनलाइन खतरेहेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमगुड टच-बैड टच और आत्मरक्षा के तरीकेकार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत ने किया।

सहायक उपनिरीक्षक सहपाल परतेती, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, आर. अर्पित पटेल और म.आर. सरोज पिल्ले ने बच्चों से दोस्ताना अंदाज में बातचीत की।पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने कहा, “हमारा मकसद पुलिस और बच्चों के बीच दूरी खत्म करना है।

बेटी की पेटी से छात्राएँ बिना डरे अपनी बात कह सकेंगी और हम तुरंत एक्शन लेंगे। यह अभियान पूरे जिले के स्कूल-कॉलेजों में चलेगा।

”एन.के.जे. पुलिस की इस पहल को अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब सराहा है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य स्कूलों में भी “बेटी की पेटी” लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed