google1b86b3abb3c98565.html

Katni bhuta tank news बहोरीबंद के भूता तालाब में पर्यटन सुविधाओ के विकास में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने दिखाई दिलचस्पी

कटनी ।कटनी जिले मे जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कूडन स्थित भूता तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करनें के कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के कलेक्टर श्री प्रसाद के सुझाव और प्रस्ताव को पर्यटन बोर्ड ने माना उपयोगी

कटनी ।कटनी जिले मे जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कूडन स्थित भूता तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करनें के कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है।कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कूडन स्थित भूता तालाब के पास गेस्ट हाउस, वृक्षारोपण, नौका विहार एवं अन्य निर्माण कार्य कराये जाने एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं के संबंध मे पत्र प्रेषित किया गया था। इस पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक योजना म0प्र0 पर्यटन बोर्ड को श्री प्रशांत सिंह बघेल ने कलेक्टर द्वारा भेजे गए सुझाव और प्रस्ताव को उपयोगी माना है। साथ ही उन्होंने कटनी जिले के जनपंद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कूडन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु भूता तालाब के पास वर्तमान मे उपलब्ध अधोसंरचनाओं, प्रस्तावित अधोसंरचनाओं की आवश्यकता एवं उनका रख-रखाव एवं ओ एंड एम प्लान, वन एवं राजस्व विभाग की भूमि की उपलब्धता की जानकारी चाही है। ताकि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यो के संबंध मे निर्णय लिया जा सके।

विदित हो कि जनपद पंचायत बहोरीबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत कूडन मे जल संसाधन विभाग से मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत वर्ष 1927 में भूता तालाब का निर्माण कराया गया था जिसका केचमेंट एरिया 108.76 वर्ग किलोमीटर है तथा भूता तालाब से 6475 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा रहा है।

भूता तालाब को देखने हेतु अन्य जिले के पर्यटक भी यहां पर आते है किन्तु भूता तालाब में उचित सुविधाये न होने के कारण पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पडता है। इसलिये भूता तालाब के पास गेस्टहाउस, वृक्षारोपण, नौका बिहार एवं अन्य निर्माण कार्य जो सौंदर्यीकरण के लिये आवश्यक कराया जाना उचित प्रतीत होता है। यहां पर पर्यटन की गतिविधियां शुरू होने से एक नया पर्यटन केन्द्र विकसित होगा जो वहां के आस पास के लोगो के लिये रोजगार, क्षेत्र का विकास एवं राजस्व वृद्धि में सहायक होनें का प्रस्ताव कलेक्टर श्री प्रसाद ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को प्रषित किया था। इसके बाद म0प्र0 पर्यटन बोर्ड ने यहां पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के प्रति दिलचस्पी जाहिर की है।

You may have missed