कटनी: कार सर्विस सेंटर में सेंधमारी, चोर ले उड़े 20 हजार रुपये का सामान
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बनाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इस घटना की जानकारी रखता है तो थाने में सूचना दे सकता है
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बनाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इस घटना की जानकारी रखता है तो थाने में सूचना दे सकता है

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात ने इलाके के व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है।
अज्ञात चोरों ने बिलहरी रोड स्थित झिंझरी के बालाजी कार सर्विस सेंटर में घुसकर इंजन ऑयल, कूलेंट, पुलिंग मशीन, प्रेशर मशीन, नट-बोल्ट और लोहे के अन्य टूल्स चोरी कर लिए।
चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है।पीड़ित सर्विस सेंटर मालिक सुनील रजक (31 वर्ष), पिता मुरली रजक, निवासी विक्रम स्कूल गली, लखेरा (रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र) ने 3 जनवरी 2026 को शाम 7:20 बजे माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है, जब चोरों ने सेंटर में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 14/26 दर्ज किया है।
मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4), 305(ए) तथा पुरानी आईपीसी की धारा 457 (रात में सेंधमारी) और 380 (चोरी) के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
माधवनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके।
इलाके में चोरियों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बनाई जाएगी।
यदि कोई व्यक्ति इस घटना की जानकारी रखता है तो थाने में सूचना दे सकता है।
