google1b86b3abb3c98565.html

Katni City News : कटनी में पहरुआ में साईं मंदिर में साईं बाबा को अंतिम प्रणाम कर युवक ने त्यागे प्राण

कटनी जिले में साईं बाबा को अंतिम प्रणाम करने के बाद युवक ने प्राण त्याग दिए। इसके बाद युवक उठा ही नहीं। कटनी जिले के पहरुआ के साईं मंदिर का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

कटनी सिटी. काम। कटनी जिले में साईं बाबा को अंतिम प्रणाम करने के बाद युवक ने प्राण त्याग दिए। इसके बाद युवक उठा ही नहीं। कटनी जिले के पहरुआ के साईं मंदिर का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।


एक भक्त के साईं बाबा के चरणों में प्राण निकल गए। कटनी जिले के साई बाबा मंदिर से सामने आया है। जी हां, यहां एक साई बाबा के भक्त की उनके ही चरणों में मौत हो गई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर गया था और उनके चरणों में बैठ प्रार्थना कर रहा था लेकिन तब ही उसके प्राण चले गए। कटनी के रहने वाले राकेश मेहानी मेडिकल व्यवसायी, जो शिरडी वाले साईं बाबा के भक्त थे। वह हमेशा गुरुवार के दिन साई मंदिर बाबा के दर्शन के लिए जाते थे। ऐसे में इस गुरुवार भी वह दर्शन के लिए गए थे। राकेश मंदिर में साईं बाबा की परिक्रमा लगाने के बाद भक्ति भाव के साथ सांई बाबा के चरणों मे सिर रखा तब ही उसके प्राण निकल गए। वह काफी देर तक वहां से नहीं उठे तो मंदिर के पुजारी ने पास जा कर देखा तब पता चला की उसकी मौत हो गई। बाद में लोगो ने उसे वहां से उठाया, बताया जाता है कि राकेश की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। यह घटना चर्चा का विषय बनी है। हालांकि यह राकेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी एक बेटी भी है।

https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FKatnicityC%2Fstatus%2F1599462710219280385&widget=Tweet