Katni city news करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
एनकेजे थाना क्षेत्र में रोशन नगर में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
एनकेजे थाना अंतर्गत रोशन नगर में हादसा
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में रोशन नगर में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया यहां एक मजदूर की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अमर कोल ने बताया कि वह और उसका चाचा दशरथ कोल एक रोशन नगर में काम कर रहे थे। दोपहर में यहां से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से वह झुलस गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था। इसमें दशरथ कोल की मौत हो गई। अस्तपताल चौकी पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
00000
मोटर साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, युवक गंभीर
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के सरसवाही गांव में एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। सुबह आठ बजे हुए हादसे में युवक प्यारे लाल केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।