google1b86b3abb3c98565.html

Katni city news खिरहनी ओवर ब्रिज के ऊपर धू धू कर जल गई कार

कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी चौकी में देर शाम करीब साढ़े सात बजे आग लग गई। इस हादसे में कार धूधूकर जलकर खाक हो गई।

हादसे के बाद खिरहनी ओवर ब्रिज क्षेत्र में लगा लंबा जाम


कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी चौकी में देर शाम करीब साढ़े सात बजे आग लग गई। इस हादसे में कार धूधूकर जलकर खाक हो गई। वहीं आग से पेट्रोल टेंक में विस्फोट होने की आशंका के चलते क्षेत्र अफरातफरी मच गई। मामले में मिली जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर वाहन शाखा को घटना की सूचना दी गई। मामले में पहुंची फायर वाहन ने यहां पर खड़ी कार में लगी आग बुझाई।
खिरहनी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिज के ऊपर कार क्रमांक एमपी 50 सी 3822 में अचानक आग भडक़ उठी। पुलिस ने बताया कार का मालिक अनुराग गुनटीवार है। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हो पाया। इस तरह बड़ा हादसा टल गया।कार के बीच सडक़ में मामले में यहां पर जाम की स्थितियां बन गईं। जली हुई कार को मशीन के माध्यम से सडक़ से किनारे लगाया गया। वहीं यहां पर लगी भीड़ और जाम से निपटने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शॉर्ट शर्किट बनी वजह
मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की वजह इलेक्ट्रानिक शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है।