google1b86b3abb3c98565.html

Katni city news 23 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री के आगमन के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव

Katni city news 23 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री के आगमन के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है

कटनी, 22 अगस्त 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 23 अगस्त 2025 (शनिवार) को कटनी में माइनिंग कान्क्लेव में शामिल होने के लिए प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि 23 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्ग आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।यातायात व्यवस्था में बदलाव:माधवनगर गेट से विश्राम बाबा गेट तक मार्ग बंदयह मार्ग पूर्णतः नो व्हीकल जोन रहेगा।वैकल्पिक मार्ग: माधवनगर गेट से पंचायत तिराहा, टांगा स्टैंड, आहूजा कॉलोनी, इमलिया होते हुए पीरबाबा तक जाया जा सकेगा।पीरबाबा से शहर की ओर आने वाले कमर्शियल वाहनलोडर और पिकअप जैसे वाहन जेल मोड़, इमलिया, टांगा स्टैंड, पंचायत तिराहा, और माधवनगर गेट होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।पीरबाबा बायपास से बस स्टैंड की ओरशहर से पीरबाबा बायपास और बायपास से शहर की ओर आने-जाने वाली बसें बायपास से इंदिरा नगर होते हुए बस स्टैंड तक जा सकेंगी।नो एंट्री का समय23 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर में नो एंट्री लागू रहेगी।दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक दी जाने वाली सामान्य नो एंट्री छूट भी इस दौरान बंद रहेगी।अपील:पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

You may have missed