Categories: katni city news

Katni city news भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मावकाश बढ़ाया जावे……राकेश दुबे


कटनी।वर्तमान में मध्‍यप्रदेश में तापमान 44-46 डिग्री तक पहुंच गया है, मौसम विज्ञान के अनुसार तापमान के अभी और बढने के तथा इस वातावरण के अभी आगे तक रहने की आशंका व्‍यक्‍त की गयी है ।
शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने मुख्य सचिव, मध्‍यप्रदेश शासन भोपाल,प्रमुख सचिव, स्‍कूल शिक्षा विभाग मध्‍यप्रदेश शासन भोपाल, आयुक्‍त लोकशिक्षण संचालालय, गौतम नगर भोपाल, संचालक, राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र भोपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि 27 मई 2024 है, 4 दिन बाद 01 जून से शिक्षकों के लिए एवं उसके 15 दिन बाद से बच्‍चों के लिए विद्यालय प्रारंभ किए जाने के निर्देश हैं, जून के प्रथम सप्‍ताह में प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शालाओं की पूरक परीक्षा भी होनी है, इस तपती दोपहरी में बच्‍चों को विद्यालय में लाने का प्रयास करना न तो व्‍यवहारिक है, और न ही बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए उचित है।
इस वर्ष शिक्षकों को भी ग्रीष्‍मावकाश का पूर्ण लाभ प्राप्‍त नहीं हो सका है, 61 दिन का मिलने वाला ग्रीष्‍मकालीन अवकाश पहले तो 40 दिन का हुआ और इस वर्ष उसे 31 दिन के अवकाश में समेट दिया और आधे मई माह तक तो शिक्षक लोकसभा चुनाव में लगे रहे, जहां चुनाव अप्रैल में हो गए, वहां अकादमिक प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए, पूरा मई माह पुर्नमूल्‍यांकन, पुस्‍तक-वितरण, मध्‍यान्‍ह भोजन की जानकारी, छात्रवृत्ति खाते अद्यतन करने, ड्रॉप बाक्‍स के छात्रों के प्रोफाइल अपडेट एवं साक्षरता सर्वे में शिक्षक लगे रहे । अत: वैसे तो शिक्षकों को भी कम से कम 15 दिवस का अतिरिक्‍त ग्रीष्‍मावकाश प्रदान किया जाना चाहिए अथवा संपूर्ण अवधि को अर्जित अवकाश के लिए मान्‍य किया जाना चाहिए ।प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे का मानना है कि वैसे भी शिक्षकों को ग्रीष्‍मकालीन अवकाश दो सत्रों के बीच में मानसिक विश्राम की दृष्टि से दिया जाता था, जो कि अब पता नहीं क्‍यों नीति निर्धारकों द्वारा अप्रासंगिक मान लिया गया है !
अत: संगठन ने निवेदन किया है कि शिक्षकों को ग्रीष्‍मकालीन अवकाश के बदले में अर्जित अवकाश की पात्रता प्रदान की जावे, बच्‍चों के लिए शैक्षणिक सत्र 01 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो तथा 01 जून से शिक्षकों के लिए प्रारंभ होने वाले विद्यालय का समय प्रात:कालीन करने के आदेश जारी जाए ।

  

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

5 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

17 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

18 hours ago

This website uses cookies.