google1b86b3abb3c98565.html

Katni city news: माधव नगर पुलिस ने पकड़े डकैती के पांच आरोपी

कटनी। माधवनगर पुलिस ने डकैती के पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।डकैती के आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपियों से दो लेपटॉप 05 मोबाइल सहित ₹3,50,000 का मशरूका बरामद किया गया है।

कटनी। माधवनगर पुलिस ने डकैती के पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।डकैती के आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपियों से दो लेपटॉप 05 मोबाइल सहित ₹3,50,000 का मशरूका बरामद किया गया है।
श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के निर्देशन एवं डॉ श्री संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिहं निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उदयभान मिश्रा उप निरीक्षक साइबर सेल एवं उनकी टीम को डकैती करने वाले पांच आरोपियों से पीड़ित के 02 लैपटॉप, 05 पांच मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 07 मोबाइल नगदी सहित करीब 06 लाख 8700 रुपए का मशरूका बरामद करने में बडी सफलता मिली है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थीं भरत बानवानी ने लिखित रिपोर्ट किया कि वह सुभाष चौक में मोबाइल की दुकान मे बेचने व सुधारने का काम करता है दिनांक 18/4/2024 को रात्रि करीब 12/30 बजे चार अज्ञात लड़के सिविल ड्रेस में मेरे कमरे में घुस आये और बोले कि हम काइमब्रान्च से है हम लोगों को कमरे में बंधक बना कर मारपीट करके भय दिखाकर मेरे मोबाईल खाता से जबरन फोन-पे से 49 हजार रूपये ट्रांसफर करवाये । मेरे रिश्तेदार ने सेमसंग के दो नग मोबाईल एवं 3 मोबाइल रियलमी कम्पनी के मोबाईल कुल 5 मोबाइल और दो लेपटाप एच.पी कम्पनी का चार्जर और एच पी कम्पनी का स्पीकर के बेचने के लिये दिये थे जिसकी कुल कीमत करीबन 3 लाख 35,000 रूपये है, हम लोगो के द्वारा उनका विरोध किया तो झाडू का डण्डा एवं लात-घूंसो से मारपीट की । चारों आरोपी लड़को की उम्र करीब 20-25 साल के होना लेख किया।
पुलिस अधीक्षक कटनी को घटना की जानकारी लगते ही मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिशा निर्देश देते हुए अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व मे उनि. दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उनि.उदयभान मिश्रा सायबर सेल कटनी एवं अधीनस्थ स्टाफ की टीम गठित कर दी गई ।
गठित टीम के द्वारा तत्काल ही आस पास के लोगों से पूंछतांछ शुरु कर , आने जाने वाले की जानकारी एकत्रित करते हुए तीसरी आँख सी.सी.टी.वी कैमरो को खंगलना शुरु किया एवं तकनीकी सहायता से फरियादी के बताये अनुसार उसके मोबाईल के पे-टीएम से किये गये 49000/- रुपये का ट्रांसफर हिस्ट्री देखी गई फरियादी के खाते से दूसरे खाते मे किये गये ट्रान्सफर रकम के खाताधारक की पता तलाश की गई जो जबलपुर शहर का होना पाया गया जिसके संबंध मे मुखबिर तंत्रों के माध्यम से पतासाजी कर संबंधित व्यक्ति के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सचिन यादव के द्वारा उसके खाते में 49000/-रुपये ट्रांसफर कराया गया। जब सचिन यादव की तलाश करते हुए कटनी पुलिस जबलपुर उसके घर पहुंची तो एक लड़का पुलिस को देखकर तंग गलियों मे भागने लगा जिससे पुलिस को संदेह होने पर सतर्क कटनी पुलिस भी उसके पीछे भागी किन्तु तंग गलियों मे भागते हुए एक व्यक्ति के घर मे जा छिपा की घेराबंदी कर कोना कोना चैक किए जाने पर उक्त व्यक्ति टायलेट मे छुपा होना पाया गया । जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। इसी प्रकार कुछ ही दूरी पर तनवीर खान को पकड़ने उसके ठिकाने पर पहुंची तो वह भी पुलिस को देखकर भागा जिसे पुलिस ने काफी मशकत्त करते हुए आरोपी तनवीर खान को पकड़ा इसी प्रकार क्रमशः सूजल उर्फ अंशु बावरिया, नमन उर्फ लक्की श्रीवास्तव, चेतन विश्वकर्मा को पकड़ा है । जिनसे पृथक पृथक पूछतांछ की गई जिन्होने स्वयं को कर्जे मे होने के कारण दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया कि भरत बानवानी माधवनगर निवासी के घर चलते है तनवीर खान वहां एक महीने पहले काम कर चुका है जिसे घर आने जाने का रास्ता मालूम है वहां से लैपटाप मोबाईल और जो भी पैसा मिलेगा आपस मे बांट लेंगे । तनवीर खान के बताये अनुसार भरत बानवानी के घर की बाउंड्री दीवार कूद कर सचिन यादव, चेतन विश्वकर्मा, सूजल बावरिया, लक्की श्रीवास्तव चारों लोग घर मे घुस गये और खुद को क्राईमब्रांच के पुलिस बताकर भरत के मोबाईल से 49000/- रुपये ट्रांसफर करा लिये, भरत व उसके घर के मेहमानो को मारपीट , डरा धमका कर पांच मोबाईल, दो लैपटाप छुड़ा लिये ।
लूट / डकैती मे बरामद –
1- आरोपीयों से जप्त लूट की समाग्री- सेमसंग एस 22 अल्ट्रा मोबाईल दो नग, रियलमी कम्पनी के 03 नग मोबाईल, एच.पी कम्पनी के दो लैपटाप जिनकी कुल कीमत 3 लाख 35000/- रुपये
2- आरोपियों के द्वारा उपयोग किये गये जप्त मोबाईल- 02 आईफोन, 02 रियलमी कम्पनी के मोबाईल, 01 विवो कम्पनी का मोबाईल एवं 01ओप्पो कम्पनी का मोबाईल कीमती लगभग 2.5 लाख रुपये एवं नगदी 8700 रुपये
कुल योग 6 लाख आठ हजार सात सौ रुपये का मशरुका बरामद किया गया।
उल्लेखनीय कार्य – अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उनि दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार , उनि उदभान मिश्रा सायबर सेल,उनि. विष्णु नारायण जायसवाल, उनि गणेश विश्वकर्मा, सउनि संतोष सिंह, सउनि मनोज कुडापे, प्र.आर प्रशांत विश्वकर्मा, प्र.आर. भुवनेश्वर बागरी, प्र.आर लालजी यादव, आर. शिव पटेल , आर. रविन्द्र दुबे, आर. अविनाश मिश्रा, आर. अभय यादव, आर. सत्येन्द्र, आर.नीरज दुबे की सराहनीय भूमिका रही ।