कटनी। कुठला थाना अंतर्गत टिकरवारा चैक पोस्ट में एक ट्रक से पुलिस ने की 76 लाख रुपये की साड़ियां जब्त की है।मामले में ट्रक क्रमांक जीजे 16 एवी 9425 की रोककर जांच की गई। ट्रक चालक द्वारा आजमगढ़ के महु से नागपुर की ओर साडियां लेकर जाना बताया। इसमें प्रथम दृष्टया करीब 15 हजार साड़ियां जो करीब 76 लाख 82 हजार रुपये की होना पाया गया गया । चूंकि आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साड़ियां भरी होने से प्रक्रिया का पालन करते हुए धारा 102 के तहत जब्त कर डीसीसी समिति को भेज दिया गया है। कुठला पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि साड़ियों के जो बिल थे। वह अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर पाए गए। यह अलग अलग शहरों के होना पाए गए हैं। प्रकरण को डीईसी समिति के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है।
इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद…
एक झूठी अफवाह ने पूरे शहर को हिला दिया, लेकिन पुलिस की फुर्ती ने सच…
एलन मस्क का यह इंटरव्यू न केवल तकनीकी भविष्यवाणी है, बल्कि मानवता के अगले अध्याय…
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, पुरातत्व विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की…
टूटेगी नहीं, मुड़ेगी हड्डी… दांत नहीं, चोंच होगी… रंग बदलती त्वचा… और दिमाग सुपरकंप्यूटर से…
शहरवासियों ने राहत की सांस ली है और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं –“SP…
This website uses cookies.