Katni city news: माधव नगर थाने में रो-रोकर गुहार लगाती रही पीड़िता
कटनी। माधव नगर थाने में अपने पति की शिकायत लेकर आई एक पीड़िता रो रो कर गुहार लगाती रही।
कटनी। माधव नगर थाने में अपने पति की शिकायत लेकर आई एक पीड़िता रो रो कर गुहार लगाती रही।

कटनी। माधव नगर थाने में अपने पति की शिकायत लेकर आई एक पीड़िता रो रो कर गुहार लगाती रही। उसने आरोप लगाया कि कि उसका पति दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। वह अपने 6 साल के बच्चे के साथ, दर-दर की ठोकरें खा रही है। पीड़िता सानू तिवारी निवासी भट्टा मोहल्ला ने बताया कि उसका पति एक प्रतिष्ठित निजी बैंक में मैनेजर है। हर वर्ष 80, 80 हजार के की नए नए मोबाइल खरीदता है। लेकिन वह अपने बच्चों की फीस भी नहीं भर पा रही है। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक महिला के साथ वह रह रहा है। सानू तिवारी ने माधव नगर पुलिस को बुलाया और दोनों को मौके से थाने ले जाया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
सानू तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी शादी मंदिर में हुई थी और हमारे दो छोटे बच्चे हैं। मेरे पति पिछले 6 महीने से मुझे छोड़कर महिला कर्मचारी के साथ रह रहा है। न उसे बच्चों की पढ़ाई की चिंता है, न घर का खर्चा दे रहा है। सारी कमाई ऐशो-आराम और रंगरलियों में उड़ा रहा हैं। अब मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं?.. सानू तिवारी अपने बच्चों के साथ जब थाने पहुंचीं तो वहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और पति पर कठोर कार्रवाई की मांग की। माधव नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
