Katni city news: खिरहनी ओवर ब्रिज के उपर, मोटरसाइकिल में लगी आग दो लोग झुलसे
कोतवाली थाना की खिरहनी चौकी अंतर्गत खिरहनी ओवर ब्रिज के ऊपर मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई । इस घटना में दो लोग हुए झुलस गए हैं।
कटनी। कोतवाली थाना की खिरहनी चौकी अंतर्गत खिरहनी ओवर ब्रिज के ऊपर मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई । इस घटना में दो लोग हुए झुलस गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है। यहां यहां इनका उपचार किया जा रहा है। सोमवार दोपहर करीब 11: 45 बजे हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। स्थानीयलोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। इस हादसे झुलसे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
न्यूज अपडेटिंग….