google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime new: दोस्त ने रख दी चोरी की गई चेन गिरवी, पुलिस ने आरोपी चोर को पकड़ा तब मामले का हुआ खुलासा

कटनी। कटनी जीआरपी ने चोरी के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है। एक दोस्त ने दोस्त द्वारा दी गई चैन को गिरवी रख दिया। पुलिस ने जब  चोरी के आरोपी दोस्त को पकड़ा तो जीआरपी की पूछताछ में उसने सारे मामले का खुलासा किया।  
मामलें में  ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री से झपट्टा मारकर चेन छीनने का आरोपी  विष्णु यादव सात माह बाद जीआरपी की पकड़ में आया। आरोपी ने छीनी गई चैन एक फायनेंस कंपनी में गिरवी रख दी थी। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि  हीरा लाल कपूर निवासी बड़ी सिंधी कालोनी थाना हरदा कोतवाली जिला हरदा का 20 अगस्त को ट्रेन न. 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के कोच नं. एस 7 बर्थ न 1,2,3,4 पर वाराणसी से हरदा की यात्रा अपने दोस्तों के साथ कर रहा था। वे लोग अपने सीट पर लेटे हुए थे। तभी फरियादी के गले से एक सोने का चेन अज्ञात बदमाश रेलवे स्टेशन कटनी प्लेट फार्म न. 5 पर खिडक़ी से हाथ डालकर खींच कर भाग गया।
जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार  आरोपी विष्णु यादव पिता दिनेश यादव निवासी मानिकपुर उप्र को 23 फरवरी 2024 को पकड़ा गया। पूछताछ में घटना करना स्वीकार करते हुए चोरी की चैन अपने दोस्त रिंकू निषाद निवासी जबलपुर को देना बताया। तभी से रिंकू निषाद पिता रामानंद निषाद (32)  निवासी त्रिमुर्ती नगर जबलपुर की तलाश की जा रही थी। उसे रविवार को जबलपुर में पकड़ा गया। पूछताछ में विष्णु यादव ने चोरी की सोने की चेन मुथुट फायनेंस में  गिरवी रखा होना बताया गया। सोमवार को स्टाफ व रिंकू निषाद की निशादेही में  फायनेंस शाखा दीन दयाल चौक जबलपुर से मशरूका एक सोने की चेन कीमती 85800 रुपये का जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय कटनी के समक्ष ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।