Katni crime news मेडिकल रिप्रजेंटेटिव पर चाकू से हमला
कटनी। बरगवां में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कुछ युवकों ने मेडीकल रिप्रजेंटेटिव के पैर में चाकू से हमला कर दिया। घायल को उसके सहयोगियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीडि़त अभय उपाध्याय एक फार्मा कंपनी में मेडीकल रिप्रजेंटेटिव का काम करते हैं। वह रोज की तरह डॉक्टरों से मिलने निकले थे। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे अभय बरगवां स्थित किसी डिस्पेंसरी में डॉक्टर से मिलने गए थे। इसी दौरान वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वहां पर खड़े कुछ युवकों ने यह कहते हुए उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया कि तुम्हारी गाड़ी की वजह से एक व्यक्ति टकरा गया। उसका इलाज करवाओ। इसके बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।