google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News. गड्ढा टोला में बड़ी खदान में डूब गया बालक  रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत गड्ढा टोला कटनी

रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत गड्ढा टोला में बरगद के पेड़ के पास बड़ी खदान में डूबने से एक 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

कटनी।रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत गड्ढा टोला में  बरगद के पेड़ के पास बड़ी खदान में डूबने से एक 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम हुए हादसे में घर के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी।  पुलिस ने बताया कि मामले में अहान वंशकार(03) निवासी गड्ढा टोला बरगद के पेड़ के पास थाना की खदान में डूबने से मौत हो गई।  3 बजे से नहीं मिला बालक  परिजनों ने बताया कि घर से लगी हुई खदान है। 3 बजे से बालक अहान खेलते-खेलते अचानक कहीं गायब हो गया। परिजनों उसकी यहां वहां तलाश की लेकिन बालक कहीं नहीं दिखा। अचानक घर के पास की खदान में परिजनों को उसका हाथ दिखा। इसके बाद परिजनों ने उसे निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।