google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News डकैती के आरोपियों के घरों में चला बुलडोजर

नई बस्ती आधारकाप में डेयरी संचालक मनीष शर्मा के साथ हुई हत्या व डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस व प्रशाशन द्वारा घर मे बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई।

कटनी।नई बस्ती आधारकाप में डेयरी संचालक मनीष शर्मा के साथ हुई हत्या व डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस व प्रशाशन द्वारा घर मे बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई मामले में आरोपी सभी पांच आरोपी के घर के उन हिस्सों को जमींदोज कर दिया गया जो अवैध थे। इस दौरानपर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
तीन घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई के दौरान आरोपी रवि निषाद, आशीष निषाद, साहिल निषाद व एक अन्य नबालिक अपचारी के कच्चे पक्के मकानों को तोड़ा गया। कोतवाली के साथ ही माधव नगर, रंगनाथ नगर, कुठला, एनकेजे के बल को तैनात किया गया। शाम को लगभग चार बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम सात बजे तक चलती रही।

इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को सभी 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बतााया कि आधारकाप में हुई डकैती और हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक आधारकाप निवासी रवि निषाद, आशीष निषाद, कुलदीप निषाद, साहिल निषाद, सचिन निषाद और कौशाम्बी के बैरागी गांव निवासी राजू निषाद को गिरफ्तार किया था।

दरअसल, 3-4 जुलाई की दरमियानी रात आधारकाप निवासी मनीष शर्मा, पत्नी पूनम शर्मा और उनके बेटे सत्या शर्मा पर डकैती के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। तीनों घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। मनीष की हालत गंभीर होने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी मौत हो गई थी।