Katni crime news दुबई कॉलोनी मोड में डिवाइडर से टकराया हाइवा, हादसा टला
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत दुबे कॉलोनी मोड़ से पहले खाई वाली बाई तरफ से टकरा गया। हादसा रात के वक्त हुआ इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हाइवा रेत लोड थी।

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत दुबे कॉलोनी मोड़ से पहले डिवाइडर से टकरा गया। हादसा रात के वक्त हुआ इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हाइवा रेत लोड थी।
मंगलवार की रात करीब साढ़े तीन बजे एक बड़ा हादसा होते बचा। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन हादसे में हाइवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार रेत लोड हाइवा क्रमांक सीजी04एनडब्ल्यू 6&77 के डिवाइडर में घुसने के बाद अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए लेकिन अ‘छा था कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यदि दिन का समय होता तो इस हादसे में कई जानें भी जा सकती थीं लेकिन रात के समय पूरी सडक़ सूना थी। इसके साथ ही रहवासी लोग भी घरों के अंदर थे इसलिए हादसा टल गया।
