google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news फर्जी रजिस्ट्री का आरोपी कर रहा था गुजरात में नौकरी

कटनी। दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। इसके बाद फरार हो गया और गुजरात के पंचमहल में नौकरी कर रहा था। धोखाधड़ी के मामले में पांच हजार के ईनामी आरोपी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई।


कटनी। दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। इसके बाद फरार हो गया और गुजरात के पंचमहल में नौकरी कर रहा था। धोखाधड़ी के मामले में पांच हजार के ईनामी आरोपी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई। इस मामले के अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले में कोतवाली थाना में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आठ वर्ष पहले इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपी गुजरात में रबर कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहा था।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि हीरागंज निवासी अनूप सिंघई ने जमीन खरीदी को लेकर 16 फरवरी 2016 को धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इस मामले में कोतवाली थाने में 420, 467, 468, 471, &4 के तहत मामला कायम किया गया था। मामले के पांच आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं। यह एक आरोपी फरार था। पुलिस ने बताया कि बताया विक्रांत मिश्रा, चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा, अंकित मिश्रा, सुभाष गुप्ता, रितेश गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी ने चाका गांव स्थिति किसी दूसरे की जमीन को अपना बताकर और जबलपुर अतिरिक्त कमिश्नर का फर्जी लेटर दिखाकर 37 लाख रुपये में विक्रय का सौदा तय किया था। इसके लिए 8 अक्टूबर को 2012 को इकरारनामा कर बतौर बयाना 5 लाख रुपये लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के कारी तलाई निवासी आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

You may have missed